प्रवेश अधिसूचना 2025
वेसल नाविगेटर पाठ्यक्रम (वी.एन.सी) / मरीन फिटर पाठ्यक्रम (एम.एफ.सी)
प्रवेश अधिसूचना 2025
वेसल नाविगेटर (वी.एन.सी)/मरीन फिटर (एम.एफ.सी)
"वी.एन.सी/एम.एफ.सी की प्रवेश परिक्षा के लिए बुलाए गए सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि उन्हें 05.07.2025 को 09.30 बजे प्रवेश पत्र और पहचान के सबूत सहित अपने परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना है। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 14.07.2025 (सोमवार) को सिफनेट के वेबसाइट (www.cifnet.gov.in) में प्रकाशित किया जाएगा। उम्मीदवारों को सिफनेट के वेबसाइट में परिणाम चेक करके परिणाम के अनुसार केंद्रीकृत काउंसलिंग के लिए हाजिर होना है। प्रवेश के लिए केंद्रीकृत काउंसलिंग 23.07.2027 (बुधवार) को सिफनेट कोच्ची में आयोजित की जाएगी।"