सूचना का अधिकार
► कर्मचारियों की टेलिफोन संख्या,फैक्स संख्याऔर ई-मेलआइडी |
► कार्य समय - 09:00 बजे से 17:30 बजे तक (सोमवार से शुक्रवार तक) |
► आर एफ डी |
► प्रस्तावित/ कीगई अनुशासनिक कार्रवाई का ब्योरा 1. लघु दंड केलिए लंबित: शून्य 2. बडे दंड केलिए लंबित : शून्य 3. लघु या बडे दंड केलिए अंतिम कार्रवाई लंबित :शून्य |
► स्थानांतरण नीति एवं स्ठानंतरण आदेशों का ब्योरा स्थानांतरण नीति मंत्रालय के अनुमोदन केलिए भेजा गया है |
► 01-04-2022 से 31-03-2023 तक की अवधि में सूचना के अधिकार के अंतर्गत विचार किए गए मामलों का ब्योरा 1. प्राप्त आवेदनों की संख्या : 35 2. निपटाए गए आवेदनों की संख्या : 35 3. प्राप्त अपील एवं जारी आदेश की संख्या : 06 |
► विदेशी और देशी दौरे विभागाध्यक्ष के विदेशीऔर देशी दौरे: (1) विदेशी दौरे : शून्य |